पंजाब लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के हमारे बारे में

पंजाब लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (PLIL), कंपनी रजिस्ट्रार चंडीगढ़ के माध्यम से 16 दिसंबर 2013 को भारत के उपक्रम के रूप में पंजीकृत किया गया | यह कंपनी भारत सरकार, रेल मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय सरकारी कंटेनर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कॉनकोर), की एक सहायक कंपनी है |

इस कंपनी को CONCOR और पंजाब राज्य कंटेनर येवम भंडारण निगम लिमिटेड (CONWARE) के बीच 13 मार्च 2013 संयुक्त उद्यम समझौते (JVA) के अनुसरण में शामिल किया गया | यह संयुक्त उद्यम समझौता (JVA) कंटेनर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CONCOR) की संस्था नियमावली और वित्तीय परिचालन स्वायत्तता पर DPE दिशानिर्देशों के अनुसार किया गया है |

अधिक जानें

उद्देश्य

  • मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क के डिज़ाइन, विकास, संचालन और रख रखाव का व्यापार करना जिसमे रेल यार्ड, कंटेनर यार्ड और रेल वैगन बल्क हेंडलिंग यार्ड शामिल हो (भारतीय रेल की PFT निती के तहत) |
  • पंजाब के निर्यात-आयात (एक्जिम) कार्गो को इंफ्रास्ट्रक्चर सेवायें प्रदान करने हेतु सूखे बंदरगाह और कंटेनर फ्रेट स्टेशन संचालित करना |
  • मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क के समीप औद्योगिक इकाईयों से आने जाने वाले कार्गो को सामान्य या विशेष भंडारण, कार्गो समेलन (de-consolidation), समर्पित गाड़ियों, आई टी नेटवर्क और अन्य सुविधाएं प्रदान करना |
अधिक जानें

मुख्य विशेषताएँ

  • इनलैंड कंटेनर डिपो
  • रेल साइडिंग
  • गोदाम
  • रेलवे स्टेशन
  • सिलो भंडारण सुविधा
अधिक जानें