पंजाब लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (P, कंपनी रजिस्ट्रार चंडीगढ़ के माध्यम से 16 दिसंबर 2013 को भारत के उपक्रम के रूप में पंजीकृत किया गया | यह कंपनी भारत सरकार, रेल मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय सरकारी कंटेनर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कॉनकोर), की एक सहायक कंपनी है |
इस कंपनी को CONCOR और पंजाब राज्य कंटेनर येवम भंडारण निगम लिमिटेड (CONWARE) के बीच 13 मार्च 2013 संयुक्त उद्यम समझौते (JVA) के अनुसरण में शामिल किया गया | यह संयुक्त उद्यम समझौता (JVA) कंटेनर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CONCOR) की संस्था नियमावली और वित्तीय परिचालन स्वायत्तता पर DPE दिशानिर्देशों के अनुसार किया गया है |
पंजाब लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (PLIL) की पहचान संख्या (CIN) U63010CH2013GOI034873 है और इसका पंजीकरण संख्या 34873 है | पंजाब लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (PLIL) का पंजीकृत पता SCO 119-120 सेक्टर 17-बी, चंडीगढ़ है और ईमेल plil.punjab@gmail.com है |
पंजाब लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (PLIL) एक मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड जिला लुधियाना में गांव अहमदगढ़ के पास विकसित कर रहा है | यह MMLP 2017 के मध्य तक चालू हो जाने की उम्मीद है | यह परियोजना लुधियाना औद्योगिक क्षेत्र के अलावा जालंधर, अमृतसर, भटिंडा, संगरूर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और होशियारपुर जैसे औद्योगिक केन्द्रों की लॉजिस्टिक्स की जरूरतों को पूरा करेगा | यह परियोजना इस क्षेत्र में लॉजिस्टिक्स, परिवहन और माल भंडारण की जरूरतों के लिए सम्पूर्ण समाधान प्रदान करेगा |